#Fatehabad #ViralVideo #BricksPelted<br />फतेहाबाद के भूना कस्बे के चंदन नगर में रविवार देर रात युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। बीड़ी का बंडल न देने पर युवकों ने दुकानदार के घर पर ईंटें बरसाई वहीं चाकुओं से हमला भी किया। चाकू लगने से दुकानदार का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे भूना सीएचसी में ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। करीब दस लोगों को चोटें लगने की बात सामने आई है। <br />